मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ। वार्ड 48 में रहने वाले लोग लंबे समय से गंदगी और टूटी सड़कों जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। जो उनके दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही हैं। इन चुनौतियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, जल निकासी की समस्याएं, सड़कों की खराब स्थिति और स्वच्छता से संबंधित मुद्दे उनके लिए जी का जंजाल बने हुए हैं। वार्ड के हाल बेहाल हैं और अब यहां की जनता इन समस्याओं से छुटकारा चाहती है। 25 हजार के करीब जनता करती है निवास मेरठ शहर में नगर निगम के वार्ड 48 का हाल देखते ही बनता है। इस वार्ड में आवास विकास के मकान हैं, जहां कई पार्क हैं और 25 हजार के करीब जनता निवास करती है। इस वार्ड के अंतर्गत माधवपुरम सेक्टर एक, दो, तीन और चार के साथ द्वारकापुरी, प्रताप विहार कॉलोनी आती है। माधवपुरम के किसी भी सेक्टर में चले जाओ, वहां गंदगी, सड़क और पार्कों ...