मेरठ, मई 31 -- मेरठ। मवाना रोड स्थित गंगानगर से सटा हुआ रजपुरा क्षेत्र हाईवे से मात्र कुछ कदमों की दूरी पर है, लेकिन यह बदहाली का पर्याय बन चुका है। इस क्षेत्र में सड़कों पर गंदगी, जलभराव और अंधकार पसरा रहता है। आसपास कई पॉश कॉलोनियां हैं, साथ ही नित नई कॉलोनियां काटी जा रही हैं। बावजूद इसके इस इलाके के हालात बदतर हैं। यहां जल निकासी का कोई साधन नहीं है। सड़कों पर भरा गंदा पानी लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। हाईवे के किनारे ग्रीन पार्क और अमन विहार कॉलोनियां हैं, जो रजपुरा क्षेत्र में आती हैं, कहने को शहर से लगा इलाका है, लेकिन ग्राम पंचायत का क्षेत्र हैं। रजपुरा क्षेत्र की इन कॉलोनियों में 3000 से अधिक लोग रहते हैं। ग्रीन पार्क और अमन विहार कॉलोनी के लोगों का कहना है कि हमनें अपनी मेहनत की कमाई से यहां घर बसाए, लेकिन इन घरों तक प...