मेरठ, मई 24 -- मेरठ। दिल्ली-देहरादून हाईवे के किनारे बसी अप्पू एन्कलेव वैलफेयर सोसायटी, कभी एक सुंदर और सुनियोजित आवासीय कॉलोनी के सपने के साथ विकसित की गई थी। करीब बीस साल पहले अस्तित्व में आई इस सोसायटी के अंदर आज 200 फ्लैट व मकान हैं, और यहां अच्छी खासी संख्या में लोग निवास करते हैं। यह सोसायटी एमडीए से स्वीकृत है, इसके बावजूद यहां के निवासी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिन्हें संबंधित विभाग से समाधान की दरकार है, और विकास की सीवर लाइन चाहते हैं। वर्ष 2002 के दौरान बनी अप्पू एन्कलेव सोसायटी में आज 200 से अधिक फ्लैट और मकान बने हुए हैं। वहीं इस कॉलोनी में 800 से भी ज्यादा लोग निवास कर रहे हैं। यह सोसायटी एमडीए से एप्रूव्ड होने के बाद भी बुनियादी सुविधों से महरूम है। जहां रहने वाले लोग खुद ही कॉलोनी की देखरेख करते हैं, लेक...