मेरठ, जून 18 -- मेरठ शहर की चहल-पहल के बीच बसा शास्त्रीनगर का सेक्टर 12, जिसे आवास विकास ने करीब दो दशक पहले बसाया था। उस समय यहां घर पाने वालों की आंखों में एक व्यवस्थित और साफ-सुथरे माहौल में अपने बच्चों के साथ जिंदगी बिताने का सपना था। आज भी उस सपने की हकीकत कुछ और ही कहानी कहती है। बदहाली, गंदगी और सड़कविहीन गलियां दयनीय स्थिति को बयां करती नजर आती हैं। अब यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं की जरूरत है ताकि अपने जीवन बेहतर बना सकें। शास्त्रीनगर सेक्टर 12 में नाले के किनारे आवास विकास द्वारा वर्ष 2004 के दौरान मकान बनाकर लोगों को आवंटित किए गए थे। वर्तमान में इस कॉलोनी में 300 के आसपास मकान हैं और यहां 5000 से ज्यादा लोग रहते हैं। इनमें से 2000 से अधिक मतदाता हैं, जो हर चुनाव में लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं लेकिन जब...