मेरठ, सितम्बर 20 -- आपदा कब और कहां आ जाए, यह कोई नहीं जानता। भूकंप हो या आगजनी, औद्योगिक दुर्घटना हो या रासायनिक रिसाव आपके जीवन को संकट में डाल सकता है। ऐसे में सबसे बड़ा हथियार है तैयारी और सतर्कता। इसी सोच के साथ मेरठ शहर के चार अलग-अलग स्थानों पर मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान कर्मचारियों, अधिकारियों, सिविल डिफेंस, सीआरपीएफ जवानों ने मिलकर आपदा प्रबंधन का अभ्यास किया। परतापुर के वेदव्यासपुरी स्थित इंडियन ऑयल परिसर में अचानक सायरन बजते ही चारों ओर अफरातफरी जैसा माहौल था। लोग दौड़ते हुए खुले मैदान की ओर भागे, मानों बड़ी आपदा सिर पर थी। कहीं आग लगी थी तो कहीं केमिकल रिसाव होने की जानकारी आ रही थी। इस आपाधापी के बीच कुछ ही देर में परिसर में मौजूद अग्निशमन दल, सहायक दल, बचाव दल, सुरक्षा दल, श्रमिक और वाहन चालक, परिचालकों ने कमान संभाली।...