मेरठ, जुलाई 13 -- मेरठ। पल्लवपुरम फेस वन में सीएल ब्लॉक अपनी बदहाली पर रोता नजर आ रहा है। यहां की सड़कें जर्जर हो चुकी है, नालियों की निकासी कहीं दिखती नहीं है। हालात ये हैं, कि सीवर भी चोक होने के बाद बैक मार रहे हैं। पार्क की स्थिति दयनीय अवस्था में पहुंच गई है, जहां बच्चे तो क्या बड़े लोग भी घूम-फिर नहीं सकते। जरा सी बारिश में जलभराव के बाद लोग घरों से पानी निकालने में जुट जाते हैं। एमडीए की महत्वकांक्षी योजना में शामिल होने के बाद भी इस इलाके में समस्याओं अंबार लगा है। यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में समाधान का इंतजार कर रहे हैं। एमडीए की महत्वकांक्षी योजनाओं में शुमार पल्लवपुरम फेज वन योजना, जिसके कुछ इलाके अब बदहाली की स्थिति में पहुंच चुके हैं। नब्बे के दशक में शुरू हुई इस योजना में आज चारों ओर लोग बसे हुए हैं। पल्लवपुरम फ...