मेरठ, जून 20 -- मेरठ। पहली बारिश में शहर भीगा जरूर, लेकिन इसके साथ ही वह दर्द भी सामने आ गया जो सालों से हर मानसून में लोगों को झेलना पड़ता है। जैसे ही पानी बरसा, वैसे ही शहर के नाले उफन पड़े। गंदगी से भरे इन नालों का काला पानी सड़कों पर ही नहीं, लोगों के घरों और दुकानों में भी घुस गया। शहर के सभी मुख्य नालों की स्थिति लगभग यही है। भले ही वह ओडियन नाला हो या फिर डीएन कॉलेज, ईदगाह या बच्चा पार्क का नाला। मेरठ शहर में अभी मानसून पहुंचा नहीं है, लेकिन इससे पहले हुई प्री मानसून की बारिश में शहर के नालों की दुर्दशा नजर आ गई। जिसके साथ ही विभागों की नाले सफाई की पोल भी खुल गई। शहरभर के नाले बारिश के दौरान उफन पड़े, जिनका गंदा पानी लोगों के घरों में तो भरा ही साथ ही सड़क किनारे प्रतिष्ठानों में भी घुस गया। हिन्दुस्तान बोले मेरठ टीम ने शहर के बड़...