मेरठ, जुलाई 1 -- मेरठ। शहर के विकास की दशा और दिशा के साथ माधवपुरम की नींव भी आवास विकास द्वारा तीन दशक पहले रखी गई थी। विकास की बयार बही और शहर में बहुत सारे इलाके चमक उठे, लेकिन माधवपुरम का सेक्टर एक आज भी जर्जर सड़क और गंदगी से जूझ रहा है। जहां पार्क अच्छी खासी संख्या में हैं, लेकिन अधिकतर की हालत खराब है। सफाई, सड़क और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां के लोग अपनी समस्याओं का सालों से समाधान चाहते हैं। 1990 के दशक में आवास विकास द्वारा माधवपुरम योजना के तहत लोगों को मकान मिले थे। दिल्ली रोड से सटा माधवपुरम क्षेत्र का सेक्टर एक धीरे-धीरे बसता गया और आज यहां करीब दस हजार लोगों की आबादी है। माधवपुरम सेक्टर एक से चंद कदम दूर दिल्ली रोड पर रैपिड और मेट्रो का स्टेशन है। इसके बावजूद यह इलाका आज भी अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस...