मेरठ, जुलाई 30 -- मेरठ। मेरठ शहर के पुराने व पॉश इलाकों में शुमार बेगमबाग इलाका आज अपनी बदहाली पर रोता नजर आता है। जहां टूटी सड़कें और चोक नालियों व सीवर जैसी व्यवस्था से लोग जूझ रहे हैं। अच्छी खासी आबादी होने के बाद भी यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं और समस्याओं से निजात चाहते हैं। मेरठ शहर में जब कुछ जगहों का जब नाम लिया जाता है, तो उसमें बेगमबाग का जिक्र भी होता है। यह इलाका वार्ड संख्या 52 में स्थित है और आज भी मेरठ के पॉश इलाकों में गिना जाता है। करीब 70 साल पुराना यह इलाका, अब यहां 6 हजार से अधिक की आबादी है। लेकिन अफसोस की बात यह है, कि आज वही बेगमबाग बदहाल सड़कों, चोक नालियों और सीवर की घोर समस्याओं से परेशान है। इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या है, नालियों और सीवर की अव्यवस्था। महीनों से नालियां साफ नहीं की गईं। ...