मेरठ, जून 27 -- मेरठ। शहर में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में मौजूद भगवतपुरा जहां अच्छी खासी जनसंख्या निवास करती है। भूमियापुल और ओडियन नाले के पास मौजूद इन क्षेत्रों में लोग पीने के पानी को लेकर काफी परेशान है। जहां पानी तो आता है, लेकिन पीने लायक नहीं है। वहीं, पूरे क्षेत्र में बंदरों का आतंक लोगों को सताता है। गंगाजल की पाइप लाइन तो है, लेकिन उसका पानी हर घर में नहीं जाता। अब यहां के लोग पानी, जलभराव और बंदरों के आतंक जैसी समस्याओं का समाधान चाहते हैं। वार्ड तीन में मौजूद भगवतपुरा और लक्ष्मणपुरी इलाकों की बात करें तो यहां करीब आठ हजार की आबादी निवास करती है। जहां करीब छह हजार वोटर्स अपने हक का इस्तेमाल करते हैं। इस इलाके में मौजूद लोगों का कहना है, कि यहां पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा बहुत खराब है। यहां हल्की सी बारिश में न...