मेरठ, नवम्बर 15 -- मेरठ। शहर में नगर निगम के कई इलाके ऐसे हैं, जो दशकों बाद भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। जहां सीवर, नालियां, पीने का पानी और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं पहुंच पाई हैं। इनमें से एक है परतापुर क्षेत्र का अछरौंडा इलाका। जहां हालात ये हैं, कि नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं और कुछ जगह तो नालियां ही नहीं हैं, सड़कों पर गंदा पानी बह रह है। शिव मंदिर के पीछे मौजूद इलाका लंबे समय से सड़क बनने का इंतजार कर रहा है। जहां लोगों का कहना है, नगर निगम वाले आते हैं और सड़कें नापकर चले जाते हैं, लेकिन होता कुछ नहीं है। यहां के लोग अब समस्याओं से छुटकारा और बुनियादी सुविधाएं चाहते हैं। परतापुर क्षेत्र का अछरोंडा गांव पिछले 30 वर्षों से नगर निगम के अधीन है। इस इलाके में दस हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। इलाके में अच्छी खास...