मेरठ, अक्टूबर 28 -- मेरठ। शहर में एमडीए की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल पल्लवपुरम फेस-1 में आई-पॉकेट के हालात बदतर हैं। यहां की बदहाल सड़कें खुद की कहानी बयां करती नजर आती है। वहीं कुछ जगह तो सड़क ही नहीं हैं, जहां लोग सालों से सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं। आज भी यह इलाका मानों तीस-पैंतीस साल पहले वाली कहानी दोहरा रहा है। पार्कों की बाउंड्री नहीं हैं। यहां बड़े-बड़े झाड़, जहां बच्चे नहीं खेलते बल्कि आवारा पशुओं का ठिकाना बन गए हैं। सड़क और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को तरसते यहां के लोग अधिकारियों और प्रतिनिधियों से मिन्नतें कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को विकास की दरकार है, शायद उनकी भी कोई सुन ले। मेरठ शहर में एमडीए की महत्वाकांक्षी योजना पल्लवपुरम फेस-1 'आई पॉकेट' आज बदहाली का पर्याय बन...