मेरठ, जुलाई 29 -- आवास विकास की बड़ी योजनाओं में शुमार माधवपुरम का सेक्टर तीन अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है। जहां बड़ी संख्या में मौजूद आबादी तीन दशक बाद भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जूझ रही है। जर्जर सड़कें, नदारद नालियां और ऊफनते सीवरों से लोगों का जीना दुश्वार है। बरसात में संक्रमण का डर लोगों को सताता है। पार्कों की स्थिति तो बहुत ज्यादा दयनीय है, अधिकतर पार्क टूटी-फूटी अवस्था में हैं। सालों से यहां के लोग क्षेत्र के विकास का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली रोड और रैपिड स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मौजूद माधवपुरम सेक्टर तीन 1990 के दशक में बसना शुरू हुआ था। आज यहां की आबादी पांच हजार से ज्यादा है, नगर निगम को हैंडओवर है, इसके बावजूद यह इलाका आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यहां सेक्टर तीन के ब्लॉक बी-1 की हालत तो गांव से भी ब...