मेरठ, सितम्बर 8 -- मेरठ। गंगा में आए उफान के बाद हस्तिनापुर के खादर क्षेत्र में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। खेतीबाड़ी चौपट हो गई है। रोजगार के साथ रोजी रोटी का संकट ग्रामीणों और किसानों पर मंडरा रहा है। चारे के अभाव में पशुओं के भूखे मरने की नौबत आ गई है। कई किसानों की जमीन को गंगा लील चुकी है और इनकी पीड़ा सुनते ही दिल कांप उठता है। तमाम लोग गांवों से पलायन कर चुके हैं। पहाड़ों और मैदानों में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया और खादर क्षेत्र में हर तरफ पानी भर गया। बाढ़ की सबसे ज्यादा मार बस्तौरा गांव के लोगों ने झेली। हजारों हेक्टेयर भूमि और उस पर खड़ी फसल गंगा में समा गई। बस्तौरा समेत कई गांव के लोग गंगा के तेज कटान के चलते परिवार सहित गांव से पलायन कर गए। नंदलाल, रविंद्र व राजबीर आदि किसानों के घरों में ताले लगे हैं।...