मेरठ, अक्टूबर 16 -- मेरठ। धनतेरस के साथ ही दीपावली को लेकर शहर के सभी प्रमुख बाजार रंगीन रोशनी से जगमगा उठेंगे। व्यापार संघ पदाधिकारी अपने-अपने बाजारों की तैयारियों में जुटे हैं। करोड़ों का राजस्व देने वाले व्यापारियों को टीस है कि शहर के प्रमुख बाजारों में अव्यवस्थाएं हैं। सुविधाओं का अभाव है। पार्किंग का इंतजाम हो। नियमित सफाई कराई जाए और कूड़े का उठान हो। ई-रिक्शाओं से लगने वाले जाम से मुक्ति मिले। खासतौर पर शाम को बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो। सुरक्षा के लिए पुलिस की गश्त और चौकसी बढ़े। सुविधाएं मिलते और व्यवस्थित होने के साथ ही बाजार चमक उठेंगे और ग्राहकों को बाजार में आने में सहूलियत होगी तो बाजारों व्यापार-कारोबार बढ़ने के साथ ही धनवर्षा होगी। दीपावली के लिए शहरभर के बाजारों में तैयारियों हो रही है। प्रमुख बाजारों को रंगीन रोशनी से ...