मेरठ, दिसम्बर 5 -- मेरठ। शहर का पुराना इलाका बागपत गेट पत्ता मोहल्ला, जहां आज भी लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी कहीं खलती है। एक शताब्दी से भी ज्यादा पुराने इस इलाके में मिली-जुली आबादी रहती है। जहां नालियां जर्जर हालत में हैं और गंदगी के ढेर जगह-जगह नजर आते हैं। आसपास बड़े नाले होने के बाद भी यहां निकासी व्यवस्था एकदम ठप है। वहीं लोगों के घरों में पीने का पानी साफ नहीं पहुंचता, जिसके चलते लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है। खंभों से लटके बिजली के केबिलों का जाल हादसों को दावत देता नजर आता है। इलाके में खूंखार हो रहे कुत्ते लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। साथ ही मंदिर में पूजा के दौरान बंदरों की घुड़की लोगों को डराती है। फिलहाल यहां के लोग सफाई, साफ पानी, कुत्तों और बंदरों से निजात चाहते हैं। मेरठ शहर की पुरानी व्यवस्था और रौ...