मेरठ, अगस्त 31 -- मेरठ। सैकड़ों फैक्ट्रियां वाला गगोल रोड इंडस्ट्रियल क्षेत्र बदहाली के आंसू बहा रहा है। जहां फूड, पैकेजिंग, स्पोर्ट्स, गाड़ियों के पार्ट्स सहित बड़ी संख्या में मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज हैं। इसके बावजूद पूरे इंडस्ट्री क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं। सड़कों में गहरे गड्ढे फैक्ट्रियों के विकास की गति को धीमा कर रहे हैं। वहीं बिजली के बार-बार लग रहे कट कारोबार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही इस इलाके की निकासी व्यवस्था खराब होने से व्यापारियों को जलभराव की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। यहां के उद्यमी अब सड़कों की समस्याओं से निजात चाहते हैं। मेरठ में परतापुर क्षेत्र का गगोल रोड इंडस्ट्रीज एरिया, जहां 100 से ज्यादा फैक्ट्रियां संचालित हैं और 2000 से अधिक मजदूर एवं कर्मचारी अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं। आज यह पूरा इलाका बदहाली ...