मेरठ, अगस्त 2 -- मेरठ। समर गार्डन, नाम से लगता है कि कोई पॉश इलाका है, जहां चौड़ी डामर वाली सड़कें होंगी, साफ-सुथरी व्यवस्था और निकासी की व्यवस्था दुरुस्त होगी, लेकिन यहां सबकुछ इसके उल्टा ही है। यहां चौड़ी सड़कें तो हैं, लेकिन सभी बदहाल हैं। एक बड़ी आबादी इस क्षेत्र में रहती है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में परेशान है। टूटी सड़कें, नालियां और गंदगी का अंबार इस क्षेत्र की पहचान बन चुकी है। नाम को साठ फुटा रोड हैं लेकिन चलने के लिए तीस फुट नहीं बची है। लिसाड़ीगेट क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड 75 में मौजूद समर गार्डन कॉलोनी की आबादी करीब दस हजार है। जहां तीन साठ फुटा रोड मौजूद हैं। सप्ताह में तीन दिन इन सड़कों के किनारे पैठ लगती है। लेकिन हालात ये हैं कि एक भी सड़क ऐसी नहीं है जो गड्ढा मुक्त हो। सबसे बड़ी बात ये कि इलाके में सीवर लाइन...