मेरठ, अगस्त 5 -- मेरठ शहर में विकास की रफ्तार तेज हो रही है, लेकिन यहां कुछ इलाके आज भी अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए तरस रहे हैं। जिनमें लिसाड़ी रोड पर मौजूद चमन कॉलोनी आज भी सड़क, सीवर, सफाई और पानी की मूल सुविधाओं के लिए तरस रही है। हजारों लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। नाम तो चमन कॉलोनी है, लेकिन यहां सुविधाओं के फूल नदारद हैं। सड़कें गंदगी और गंदे पानी में डूबी पड़ी हैं। यहां लोग बस इसी आस में जी रहे हैं, कि कोई तो उनकी सुनेगा और चलने लायक सड़कें बनेंगी। नगर निगम के वार्ड नंबर 55 में मौजूद चमन कॉलोनी के लोग बदहाली के आंसू बहा रहे हैं। जहां करीब 500 घर बने हैं और उनमें पांच हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। लिसाड़ी रोड पर मौजूद इस कॉलोनी में प्रवेश करते ही हालत साफ नजर आती है। जहां सड़कें गंदे पानी से लबालब हैं, कीचड़ और गड्ढे लोगों के...