मेरठ, अप्रैल 18 -- बागपत रोड पर मौजूद चंद्रलोक सोसायटी में आजकल बच्चे, बड़े और बुजुर्ग डर के साए में नजर आ रहे हैं। बंदरों का आतंक उनके लिए एक डर का पर्याय बन चुका है। जहां गलियों में खेल-कूद करने वाले बच्चे बंदरों के डर से मानों घरों में कैद होकर रह गए हैं। कब बंदरों का झुंड आकर हमला बोल दे, पता नहीं चलता। चंद्रलोक सोसायटी में हाल ही हुए बंदरों के हमले में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद से तो सोसायटी में डर का माहौल और भी ज्यादा हो गया है। सोसायटी के निवासी अब इन बंदरों से छुटकारा चाहते हैं। करीब 10 हजार से ज्यादा की आबादी वाली चंद्रलोक सोसायटी में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है, कि लोग अब बाहर जाने से भी डरते हैं। कई मासूम बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इन बंदरों के हमले का शिकार हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि इस मामले को अगर नगर...