मेरठ, अगस्त 25 -- प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान हर दिन ड्यूटी करते हैं। ड्यूटी होमगार्ड और पुलिस के बराबर होती है, लेकिन इनको ना वह वेतन मिलता है, ना सम्मान, और ना ही सुविधाएं। पीआरडी जवानों को मिलने वाला दैनिक वेतन एक मजदूर के बराबर भी नहीं है। जिससे उनकी दयनीय स्थिति जस की तस बनी है। धूप हो, सर्दी हो या फिर बरसात, हर मौसम में वह अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते हैं। लंबे समय से इस विभाग में भर्ती नहीं हुई, बस रिटायर होते जा रहे हैं। अगर नौकरी करते हुए कोई हादसा भी हो जाए तो इनको कुछ नहीं मिलता, लेकिन अब ये जवान खुद के लिए समान कार्य और समान वेतन चाहते हैं। ताकि परिवार की व्यवस्था बेहतर हो सके। पीआरडी के जवानों की संख्या मेरठ जिले में करीब 382 है, जो रजिस्टर्ड हैं। इनमें 353 जवान वर्तमान में सक्रिय रूप से ड्यूटी पर रहते हैं। वहीं 29 जवानों ...