मेरठ, फरवरी 14 -- आवास विकास परिषद की जागृति विहार एक्सटेंशन योजना, जहां लोगों ने पहले आवंटन के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और अब मकान मिले तो बुनियादी सुविधाओं के लिए लड़ रहे हैं। बिजली, पानी, सुरक्षा और साफ सफाई के अभाव में लोगों ने यहां रहना शुरू तो कर दिया, लेकिन अब सभी आवंटियों को सुविधाओं की दरकार है। जो आज अपनी असुविधाओं की इस पीड़ा का निवारण चाहते हैं। आवास विकास परिषद की जागृति विहार एक्सटेंशन योजना 2005-06 में सुर्खियों में आई। करीब 600 एकड़ जमीन एक्वायर करके यह योजना तैयार की गई। जिसमें करीब आठ सेक्टर तैयार किए जाएंगे। धीरे-धीरे इस योजना को विस्तार मिलता गया और लोगों के लिए आवास विभाग की ओर से आवास तैयार किए गए। इसके बाद उनके आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके बाद लोगों को घर आवंटित हुए। जिनके लिए लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी और आज भी बड़ी...