मेरठ, जून 14 -- मेरठ। गढ़ रोड स्थित न्यू भोपाल विहार की आबादी दो हजार से ज्यादा है, आठ सौ के करीब घर हैं और बड़ी संख्या में मतदाता हर चुनाव में अपनी भागीदारी निभाते हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि यहां के लोगों को आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। इलाके में रहने वाले लोग सड़क, सफाई, पीने का पानी और गंदे पानी की निकासी जैसी बुनियादी जरूरतों से वंचित हैं। जो सड़क निर्माण जैसी अपनी जन समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं। मेडिकल कॉलेज से थोड़ा आगे चलते हैं तो गढ़ रोड स्थित एक हॉस्पिटल के साइड से न्यू भोपाल विहार की तरफ सड़क जाती है। इस इलाके में दो हजार से अधिक लोग निवास करते हैं, लेकिन क्षेत्र में राधा गोविंद कॉलेज के साइड से जाने वाली सड़क आजतक बनी ही नहीं है। यह सड़क गढ़ रोड को काली नदी वाली सड़क से जोड़ती है। गेसूपुर और राली चौहान...