मेरठ, जून 27 -- मेरठ। नूरनगर एक ऐसा इलाका जिसके नाम से लगता है कि यह शहरी सुविधाओं से सुसज्जित होगा पर हकीकत इसके उलट है। यह इलाका आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां लोगों की अच्छी आबादी है, जिनकी समस्याओं का कोई हल नहीं निकल पा रहा। सबसे बड़ी समस्या लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी की है। वहीं सालों पहले बिछी सरकारी पाइप लाइन में आज तक पानी नहीं आया। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में समस्याओं से जूझते क्षेत्र के लोग अब निदान चाहते हैं। नूरनगर क्षेत्र में लगभग 8,000 की आबादी निवास करती है, जिनमें से 2,000 से ज्यादा लोग मतदान करते हैं। नगर निगम के वार्ड नंबर आठ के इस क्षेत्र की हालत गांव से भी बदतर है। इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या सफाई की है, जहां नालियां चोक होने के कारण जलभराव की समस्या रहती है। पूरे इलाके का पान...