मेरठ, मई 23 -- मेरठ। बुधवार शाम को आए आंधी-तूफान ने ऐसी तबाही मचाई कि तमाम सड़कों पर पेड़ और यूनीपोल धराशायी हो गए। जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। शहर से देहात तक बत्ती गुल हो गई और बिजली लाइन, खंभे-ट्रांसफार्मरों को काफी नुकसान पहुंचा। रातभर शहर के तमाम इलाके और लगभग पूरा देहात क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। कई जगह 24 घंटे तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो लोग पानी तक के लिए तरस गए। कई इलाकों में रातभर बिजली नहीं आने के कारण घरों में रखे इन्वर्टर भी जवाब दे गए। सुबह हुई तो घरों में ना तो नहाने के लिए पानी था और ना ही खाना बनाने के लिए। दिनभर लोग परेशान रहे। शाम को शहर के तमाम बिजलीघरों पर लोग एकत्र होने लगे और कुछ जगह हंगामा भी हुआ। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिजली विभाग अभी तक ऐसा सिस्टम तैयार नहीं कर पाया है जो ऐसी स्थिति में भी सुचारु ...