मेरठ, अगस्त 25 -- लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मौजूद मजीद नगर बदहाली के चरम पर है। जहां संकरी और कच्ची गलियां पिछले कई सालों से बनने का इंतजार कर रही हैं। पानी सीवर लाइन भी कई फीट नीचे चली गई है और पानी की पाइप लाइन शायद ही मिल पाए। इस क्षेत्र की गलियों में गाड़ी तो क्या चलेगी, पैदल चलना भी दुश्वारियों से कम नहीं है। कीचड़, गंदगी और जलभराव इस क्षेत्र की दुर्दशा को दर्शाता है। विद्युत वायर खंभों पर नहीं बल्लियों और लोगों की छतों से बांधकर ले जाए गए हैं। सालों से विकास का इंतजार कर रहे लोग अब समाधान चाहते हैं। मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में स्थित मजीद नगर लंबे समय से बदहाली के आंसू बहा रहा है। 5 हजार से ज्यादा आबादी वाला यह इलाका 88 वार्ड में आता है, लेकिन विडंबना यह है, कि यहां के लोग पिछले 10 सालों से भी ज्यादा समय से आज भी सड़क बनने का इंतजार...