मेरठ, अप्रैल 7 -- अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर दुनियाभर के देशों में हलचल मचा दी। तमाम उद्योगों से जुड़े निर्यातक परेशान हैं। अमेरिका द्वारा विभिन्न देशों से कपड़ा आयात पर भी टैरिफ लगाए गए हैं। इसका असर मेरठ की टैक्सटाइल इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है। बीते दो महीनों में मिले ऑर्डर के तहत वस्त्रों की जो खेप निर्यात होनी थी, वह फिलहाल रुक गई है। करोड़ों के ऑर्डर होल्ड पर आ गए। अन्य देशों के मुकाबले भारत की टैरिफ दर कम होने से भारत अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक अनुकूल स्थिति में है। टैरिफ खत्म हो या इसमें कमी लाई जाए। भारत और अमेरिका के बीच चल रही द्विपक्षीय वार्ता का सकारात्मक परिणाम आता है तो टैक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए भविष्य अच्छा होगा। मेरठ की टैक्सटाइल इंडस्ट्री की चमक व‍िदेशों तक फैली है। चाद...