मेरठ, सितम्बर 23 -- मेरठ। शहर के बीच में मौजूद पटेल नगर क्षेत्र में जर्जर सड़कें और उन पर भरा गंदा पानी इलाके की बदहाली बयां करता नजर आता है। जली कोठी क्षेत्र से लेकर थापरनगर नाले तक सड़क पर गड्ढे, गंदगी से भरी नालियां और कूड़े के ढेर लोगों के लिए दुश्वारियां पैदा कर रहे हैं। रात में यहां स्ट्रीट लाइटें नहीं जलती, अंधेरे में लोग सड़क पर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। जली कोठी से पटेल नगर में प्रवेश करने वाली रोड पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिस पर गंदगी और जलभराव रहता है। व्यापारियों का व्यापार भी इस सड़क के कारण चौपट हो गया है। लंबे समय से यहां के लोग सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि इलाके में चलने लायक व्यवस्था बन सके। नगर निगम के वार्ड नंबर 64 में मौजूद पटेल नगर क्षेत्र में करीब 1500 से ज्यादा लोग रहते हैं। जली कोठी से लेकर फिल्मिस्तान तक ...