मेरठ, नवम्बर 29 -- एमडीए ने दशकों पहले कई महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की थी, इनमें शताब्दीनगर योजना भी शामिल है। इस योजना में बसा सेक्टर-4 का ई-पॉकेट जिसे हवाई पट्टी कॉलोनी नाम से जाना जाता है, आज बदहाल हालत में है। बदहाल सड़कें, टूटी नालियां और घरों में पहुंचने वाला गंदा पानी दुश्वारियां पैदा कर रहा है। इस कॉलोनी के लोग रोजाना ही तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं। लोग यहां सड़क, सफाई और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं चाहते हैं। मेरठ शहर के विकास की कहानी कई चमकदार परियोजनाओं से भरी हुई है, लेकिन शहर के कुछ हिस्से आज भी बदहाली झेल रहे हैं। इन्हीं में से एक है शताब्दीनगर सेक्टर-4 का ई-पॉकेट, जिसे लोग हवाई पट्टी कॉलोनी के नाम से जानते हैं। लगभग 1000 से अधिक आबादी वाली यह कॉलोनी आज ऐसी स्थिति में पहुंच चुकी है कि लोग हर दिन अपने घरों की दहलीज पर संघर...