मेरठ, नवम्बर 9 -- मेरठ। शहर में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गलियों, बाजारों और सड़कों पर खुलेआम घूम रहे गाय, सांड और कुत्ते न केवल यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि आम लोगों की जान के लिए खतरा बन चुके हैं। सड़कों से आवारा पशुओं को हटाना नगर निगम और पशु चिकित्सा विभाग के लिए के लिए चुनौती बना हुआ है। घटना हुई तो कार्रवाई होती है। फिर वही हाल। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर 'हिन्दुस्तान' टीम ने शनिवार को शहर के प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थलों का जायजा लिया। झुंड में पशु सड़क के बीच बैठे दिखे, जिससे वाहनों की कतारें लग रही थी। कई बार अचानक इनके सामने आ जाने से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। लोगों का कहना है जिम्मेदार केवल कागजों में कार्रवाई दिखा रहे हैं। रेलव...