मेरठ, फरवरी 14 -- मेरठ। मंगल पांडे नगर कॉलोनी आज पॉश कॉलोनियों में शुमार है। इसके बावजूद इस कॉलोनी के लोग टूटी सड़कों और नालियों में भरी गंदगी से परेशान हैं। वहीं कॉलोनी में ड्रेनेज सिस्टम खराब होने के कारण बरसात में जलभराव की समस्या से जूझते नजर आते हैं। कॉलोनी से सटे नाले पर दीवार नहीं होने से सांप और कीड़े-मकोड़े का डर इनको सताता रहता है। अब कॉलोनी वाले सड़क पर हादसों की संभावना से बचाव और साफ सफाई की समस्या का समाधान चाहते हैं। कालोनी में बुनियादी समस्याओं का अभाव 1991 और 1995 में आवास विकास परिषद की ओर से बनाई गई मंगल पांडे नगर कॉलोनी सन 2000 में नगर निगम को हैंडओवर कर दी गई थी। आज इस कॉलोनी में 550 से ज्यादा घर हैं और 9 सेक्टर में बंटी है। इसकी जनसंख्या की बात करें तो 2000 से अधिक लोग इस कॉलोनी में निवास करते हैं। जहां सरकारी और प्र...