मेरठ, नवम्बर 18 -- एमडीए की महत्वकांक्षी योजनाओं में शुमार शताब्दी नगर की कुछ कॉलोनियां अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हैं। जहां शताब्दी नगर के सेक्टर एक में मौजूद सी और डी ब्लॉक के हालात बदतर हो चुके हैं। सड़कों पर बिना बरसात के जलभराव लोगों के लिए दुश्वारियां पैदा कर रहा है। नालियां टूटी पड़ी हैं और गंदा पानी सड़कों पर बहता है। इसी गंदे पानी से होकर रोज स्कूल के बच्चे निकलते हैं। तीन दशक से भी ज्यादा हो गए सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है। बदहाल सड़कों पर आए दिन लोग गिरते रहते हैं और चोट खाते हैं। वहीं कॉलोनियों में घरों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन लोगों के लिए टेंशन बनी हुई है। जिसमें पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इन कॉलोनियों के लोगों को सड़क, सफाई और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की दरकार है, जो तीन दशकों से विकास की आस लगाए ...