मेरठ, जुलाई 1 -- मेरठ। पल्लवपुरम योजना एमडीए द्वारा चार दशक से भी ज्यादा समय पहले शुरू की गई थी। शहर में विकास की रफ्तार तेज हुई और धीरे-धीरे क्षेत्र प्रगति करता गया। एमडीए ने इस क्षेत्र को नगर निगम को हैंडओवर भी कर दिया। इसके बावजूद इस इलाके का ड्रेनेज सिस्टम आज भी क्षेत्र के लोगों को रुला रहा है। थोड़ी सी बारिश के बाद ही यहां की सड़कें तालाब बन जाती हैं। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लोग परेशानी झेल रहे हैं, जो अब समाधान चाहते हैं। पल्लवपुरम फेज वन योजना एमडीए ने 1980 में शुरू की थी। इसके बाद धीरे-धीरे यहां लोग बसने लगे और आज इस क्षेत्र में अच्छी खासी आबादी रहती है। फेस वन में मौजूद एच-ब्लॉक, जहां वर्तमान में करीब 1500 लोगों की आबादी है। यहां सड़कों पर भरा पानी, टूटी सड़कें और नालियों की कमी इलाके की दुर्दशा बयां करती है। सालों पहले यह ...