मेरठ, जुलाई 6 -- मेरठ। शहर के पॉश कहे जाने वाले इलाके में अगर बुनियादी सुविधाओं का अभाव होगा, तो सोचिए बाकी इलाकों का क्या हाल होगा। पल्लवपुरम फेस वन में मौजूद रॉयल रेजीडेंसी, रॉयल पार्क और रॉयल पार्क एक्सटेंशन ये तीन कॉलोनियां मेरठ विकास प्राधिकरण से स्वीकृत हैं। वेलफेयर सोसाइटी हैं, इन कॉलोनियों तक पहुंचने वाली सड़क की हालत दयनीय है। सड़क पर गड्ढे और कीचड़ की भरमार है, हर सुबह जब अपने काम पर, स्कूल या बाजार की ओर निकलते हैं, तो गिरने का डर लोगों सताता है। अब यहां के लोग इस कॉलोनी के लिए लॉयल सड़क चाहते हैं। एमडीए से स्वीकृत तीन पॉश कॉलोनियां, रॉयल रेजीडेंसी, रॉयल पार्क, और रॉयल पार्क एक्सटेंशन, जहां करीब 300 मकान हैं और लगभग 2000 लोग रहते हैं। मगर हालात ऐसे हैं, कि इन कॉलोनियों तक पहुंचने वाली सड़कों को लॉयल नहीं कहा जा सकता। इन कॉलोनिय...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.