मेरठ, दिसम्बर 2 -- मेरठ शहर के बहुत सारे इलाके आज भी बदहाली के आंसू बहा रहे हैं। भले ही वे नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो गए, लेकिन उनकी दुर्दशा आज भी बोलती है। ऐसा ही इलाका कंकरखेड़ा क्षेत्र में न्यू गोविंदपुरी है, जहां सड़कों पर बहता नालियों का गंदा पानी लोगों के लिए दुश्वारियां पैदा करता है। स्कूल आने जाने वाले बच्चे और बुजुर्ग रोज इस गंदगी से होकर जाते हैं। वहीं गलियों में जर्जर हो चुके बिजली खंभे कब गिर जाएंगे इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। जर्जर नालियां और बदहाल सड़कों से जूझ रहे न्यू गोविंदपुरी के लोग इलाके में स्थाई समाधान चाहते हैं, ताकि वे बेहतर जीवन जी सकें। कंकरखेड़ा क्षेत्र का न्यू गोविंदपुरी, जिसकी आबादी 2 हजार से ज्यादा है, आज बदहाली के बोझ तले कराह रहा है। चार दशक पुराना यह इलाका, जो वार्ड नंबर 5 में पड़ता है, और बरसों बाद...