मेरठ, अक्टूबर 12 -- मेरठ। विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहे मेरठ शहर का शिवहरि मंदिर इलाका आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में समस्याओं से जूझ रहा है। हापुड़ रेलवे लाइन के सहारे बसा यह क्षेत्र सालों से अपने उद्धार का इंतजार कर रहा है। जहां गलियों में बिन बरसात जलभराव रहता है, जहां लोगों को गलियों से गुजरते हुए भी डर लगता है। वहीं, गली में रखा ट्रांसफार्मर कब जान का दुश्मन बन जाए पता नहीं। ऊपर से जा रही 11 हजार की लाइन और गलियों में काटकर जोड़े गए घरेलू बिजली के तार हादसों को दावत देते नजर आते हैं। इस इलाके के लोग अब सफाई और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं चाहते हैं। नगर निगम के वार्ड नंबर-1 में मौजूद शिवहरि मंदिर इलाके में करीब 5,000 की आबादी निवास करती है। वहीं इस इलाके में छोटी-मोटी गली मिलाकर 100 से ज्यादा हैं। यहां पहुंचने के लिए एक रास्ता बा...