मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। देश और शहर का गौरव तब और ऊंचा होता है, जब हमारे एथलीट अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगा लहराते हैं। इन एथलीटों की मेहनत और संघर्ष की असली कहानी अक्सर अनदेखी रह जाती है। ऐसी ही एक दर्दभरी हकीकत उन खिलाड़ियों की है, जो आजकल बिना सुविधाओं के देश के लिए पदक जीतने का सपना देख रहे हैं। उम्मीदें और उन पर खरा उतरना वो भी बिना सही प्लेटफॉर्म के आसान नहीं होता। मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्माण कार्य और विक्टोरिया पार्क के मैदान में गड्ढे खिलाड़ियों व मेडल के बीच गहरी खाई का निर्माण कर रहे हैं। एथलीट कर रहे मेहनत, सुविधाएं नहीं होने से टूट रहा मनोबल शहर में हजारों युवा एथलीट दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन जब उन्हें सही सुविधाएं ही न मिलें तो उनकी हताशा स्वाभाविक है। कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जो देश का नाम रोश...