मेरठ, नवम्बर 29 -- गगोल रोड मार्केट की बदहाली से सैकड़ों व्यापारी परेशान हैं। जहां मार्केट के निकट फ्लाईओवर के नीचे बने अंडरपास और सर्विस रोड की बुरी हालत है। दिल्ली रोड से गगोल की तरफ मार्केट में आने वाली सड़क पूरी तरह टूटी पड़ी है। जहां सड़कों के गहरे गड्ढे आए दिन हादसों को दावत देते हैं। अंडरपास के नीचे जलभराव की समस्या से व्यापारी और आमजन जूझते रहते हैं। नालियां कूड़े करकट से अटी हैं और अतिक्रमण के कारण सड़क पूरी तरह संकरी हो गई है। वहीं शराब का ठेका महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरे का संकेत है। समस्याओं से जूझ रहे बाजार के व्यापारी सड़क, पानी और महिला टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधाएं चाहते हैं। परतापुर क्षेत्र में गगोल रोड मार्केट की हालत बद से बदतर होती जा रही है। लगभग 2000 दुकानों वाली यह मार्केट, जहां से निकलकर 50 हजार से अधिक कर्मचारी...