मेरठ, अगस्त 30 -- मेरठ। शहर में रेलवे रोड के किनारे सैकड़ों दुकानें हैं, बड़े व्यवसायिक केंद्र हैं, स्कूल हैं और कॉलेज भी मौजूद हैं लेकिन यहां नालियां गंदगी और गोबर से सराबोर रहती हैं, जिस मुख्य नाले से नालियां जुड़ी हैं, वह पूरी तरह चोक है। निकासी मानों नदारद है। नालियों का गंदा पानी लोगों की दुकानों में भरता है। इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या नालियों पर अतिक्रमण और डेयरी से निकलता गोबर है। इस समस्या से जूझ रहे सैकड़ों व्यापारी और हजारों नागरिक अब समाधान चाहते हैं। दिल्ली रोड पर डीएन कॉलेज चौराहे से सिटी स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क रेलवे रोड़ कहलाती है। सड़क के आसपास का इलाका वार्ड 42 में आता है। डीएन कॉलेज चौराहे से चंद कदम की दूरी पर मंदिर और रेलवे रोड थाना है, इसके आगे चलेंगे तो दोनों ओर दुकानें बनी हैं। वहीं आगे मनसबिया अरेबिक कॉलेज है...