मेरठ, दिसम्बर 30 -- कंकरखेड़ा क्षेत्र में पुराने इलाके आज भी सफाई, निकासी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। वहीं, इलाके में मौजूद डेरियों से निकलने वाले गोबर के कारण होने वाली गंदगी से जूझ रहे हैं। कंकरखेड़ा में ही नन्दपुरी इलाका भी शामिल है। नन्दपुरी के पास ही एक बड़ी सी खाली जगह है, जो कभी तालाब हुआ करता था, अब यह जगह गंदगी का अड्डा और बदहाली का सबब बन चुकी है। वहीं पास से गुजर रहे नाले में कई इलाकों का पानी आता है, लेकिन वह वर्षों से कभी साफ ही नहीं हुआ। जिसकी दीवारें धीरे-धीरे टूट गई हैं और सरिया बाहर निकल चुके हैं। नाले में गंदगी और कूड़ा अटा है। लोगों को संक्रमण की समस्या झेलनी पड़ती है। जो बरसात के दिनों में ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं मार्शल पिच से लेकर अबू नाले तक डिस्टलरी रोड गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिससे आज ...