मेरठ, नवम्बर 22 -- मेरठ। गढ़ रोड स्थित औरंगशाहपुर डिग्गी इलाके में प्रवेश से पहले ही स्वच्छता के हालात नजर आते हैं। जहां खाली जगह को खत्ता बना दिया गया है, गंदगी का अंबार लोगों को सांस लेने में परेशानी खड़ी करता है। इसके साथ ही जगह-जगह पानी की पाइप लाइन लीकेज हुई पड़ी है। नालियां में अटी गंदगी और चोक सीवर लाइन लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। औरंगशाहपुर डिग्गी के लोग क्षेत्र के मुहाने पर जमा गंदगी और कूड़े के ढेरों से निजात चाहते हैं, ताकि उन्हें सांस लेने के लिए साफ हवा मिल सके। मेरठ शहर के बड़े इलाकों में शामिल औरंगशाहपुर डिग्गी में 5000 से ज्यादा लोग रहते हैं। वार्ड 16 में आने वाला यह इलाका रोज गंदगी और बदबू से जूझता है। गढ़ रोड की ओर से जैसे ही औरंगशाहपुर डिग्गी में प्रवेश करते हैं, सबसे पहले स्वागत करती है गंदगी और कूड़े के ढेर। ...