मेरठ, नवम्बर 4 -- मेरठ। हमारी महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया तो हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। विजेता बेटियों की मुस्कान में मेहनत, संघर्ष और देशप्रेम की चमक साफ दिखती है। जिस तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता उसी तरह मेरठ की प्रतिभाशाली बेटियां भी उसी मंच पर चमक सकती हैं, अगर उन्हें सही दिशा, सही व्यवस्था और सहयोग मिले। यहां से भी स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत, दीप्ति और शेफाली जैसी खिलाड़ी विश्व स्तर पर चमक सकती हैं। खेल नगरी मेरठ में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है। यहां तैयार क्रिकेट बैट से दुनियाभर के नामचीन खिलाड़ी खेलते हैं। 2005 में इंग्लैंड और भारत की महिला टीमों का तीन दिवसीय मैच मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में ही हुआ था। महिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 160 गर्ल्स क्रिकेट खिलाड़ि...