मेरठ, अगस्त 5 -- शहर जहां एक तरफ विकास रफ्तार पकड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाके आज भी बदहाली के आंसू बहा रहे हैं। हापुड़ रोड से चंद कदम की दूरी पर मौजूद जाकिर हुसैन कॉलोनी में मुख्य सड़क जर्जर और गड्ढों के कारण बदहाल है। यहां के लोग जलभराव और गंदगी से परेशान हो चुके हैं। सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से संक्रमण का खतरा रहता है। सीवर लाइन चोक हैं, गंदगी नालियों में बहती है। हजारों की संख्या में मौजूद इस क्षेत्र के लोग सड़क का निर्माण और जलभराव से मुक्ति चाहते हैं। हापुड़ रोड, जो हाईवे का रूप ले चुकी है, वहां से शुरू होने वाली जाकिर हुसैन कॉलोनी पचास साल से भी ज्यादा पुरानी कॉलोनी है। पूरे क्षेत्र की बात करें तो जाकिर हुसैन कॉलोनी में पचास हजार से अधिक की आबादी है। जो लंबे-चौड़े क्षेत्र में फैली है, वहीं इस क्षेत्र में नल वाली सड़क ...