मेरठ, फरवरी 16 -- छावनी क्षेत्र का पूरा एरिया कैंटोनमेंट बोर्ड के अंतर्गत आता है। यहां 8 वार्ड हैं और एक लाख के करीब जनता निवास करती है। काफी समय से इस क्षेत्र में सभासदी का चुनाव नहीं हुआ है। ऐसे में मौजूदा वार्डों की देखरेख पूरी तरह कैंटोनमेंट बोर्ड के हाथों में चली गई है। वार्ड-6 की बात करें तो यहां साफ-सफाई की व्यवस्था डगमगा गई है। हालात ये हैं कि नालियां अटी पड़ी हैं और कूड़ा कोई उठाने आता नहीं है। जबकि शहर का मुख्य बाजार भी इसी क्षेत्र में पड़ता है। इसके बावजूद यहां के हालात बदतर होते जा रहे हैं। मेरठ छावनी परिषद, क्षेत्र का स्थानीय निकाय है। यह छावनी परिषद, क्षेत्र में रहने वाली जनता को सामाजिक कल्याण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, सुरक्षा, जल आपूर्ति जैसी सुविधाएं मुहैया कराता है। इस छावनी क्षेत्र में करीब आठ वार्ड हैं और इनमें करीब एक लाख...