मेरठ, नवम्बर 2 -- मेरठ। जेलचुंगी चौराहे से परीक्षितगढ़ रोड पर जाते ही हवा में दुर्गंध का अहसास होने लगता है। कुछ दूर और चलते हैं तो यह और तेज हो जाता है। अब्दुल्लापुर से पहले बीएनजी स्कूल के पास इस दुर्गंध का कारण साफ होता है। यहां कूड़े के ढेर से उठती दुर्गंध ने आसपास रहने वाले लोगों के लिए मुश्किल हालात पैदा कर दिए हैं। यहां रोजाना शहर के तमाम इलाकों का कूड़ा डाला जाता है। इसमें आग भी लगा दी जाती है और उसके बाद उठने वाला धुआं आसपास के गांवों के लोगों का दम घोंटता है। पास में मौजूद स्कूल के बच्चे रोजाना कूड़े से उठती दुर्गंध और धुएं को झेलते हैं। यहां के लोग कूड़े के ढेर से निजात चाहते हैं। सौंदर्यीकरण और बेहतर पर्यावरण देने की मांग कर रहे हैं। परीक्षितगढ़ रोड पर काली नदी के पुल के पास कूड़े का ढेर जानलेवा साबित हो रहा है। कूड़े के ढेर स...