मेरठ, अक्टूबर 24 -- मेरठ। भाई-बहन के स्नेह का पर्व भैया दूज मनाने के लिए बहनें, भाइयों के घर जाने को निकलीं तो जाम से जूझती रहीं। बहनें, भाइयों के माथे पर तिलक लगाने की तैयारी में उत्साहित थीं तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जाम उनका इंतजार कर रहा था। शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें नजर आईं, और हर कोई जाम में फंसा दिखा। रोडवेज बस अड्डे और शहर के मुख्य चौराहों पर लंबा जाम रहा। भैया दूज पर रोडवेज बस अड्डों पर खासी भीड़ रही। जहां रोजाना 30-40 हजार लोगों का आना-जाना रहता है, वहीं गुरुवार को यह संख्या 50 हजार से भी ज्यादा रही। लोगों ने रोडवेज बसों से ज्यादा अपने वाहनों में सफर करना बेहतर समझा। जिसके चलते अन्य दिनों की तुलना में सड़कों पर वाहनों की संख्या कई गुना बढ़ गई। बस अड्डों से लेकर रेलवे स्टेशन तक हर तरफ भीड़ नजर आई। लोकल बसों मे...