मेरठ, जून 7 -- मेरठ। शहर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र मोहकमपुर के साथ ही अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की सूरत बदलने के लिए बार-बार योजनाएं बनतीं है। बजट फाइनल होता है, लेकिन फंड के अभाव में औद्योगिक विकास की योजनाएं परवान नहीं चढ़ पाती। हालात यह है कि दुनियाभर में स्पोर्ट्स से लेकर अन्य उत्पादों के निर्यात करने वाले औद्योगिक क्षेत्र सालाना करोड़़ों का राजस्व देते है, लेकिन यहां के हालात नारकीय है। नाले-नालियां टूटी है। लीज होल्ड को फ्री होल्ड में नहीं बदला जा रहा। उद्योगपुरम में 40 करोड़ से काम शुरू हुए है, लेकिन कार्यों की गति धीमी है। दिल्ली रोड का नाला औद्योगिक इलाकों में उद्यमियों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। मोहकमपुर में बरसात में दिल्ली रोड के नाले का पानी बैक मारता है और औद्योगिक इकाईयां जलमग्न हो जाती है। उद्यमी नए औद्योगिक क्षेत्र क...