मेरठ, दिसम्बर 27 -- मेरठ। शहर के बड़े बाजारों में शामिल सेंट्रल मार्केट उजड़ने के कगार पर था, लेकिन व्यापारियों की एकता और बाजार की जरूरत को देखते हुए यहां बदलाव होने जा रहा है। इस बाजार में एक बिल्डिंग अवैध घोषित होने के बाद ढहा दी गई थी, जिसके बाद सभी व्यापारियों में डर व्याप्त था कि अब किसका नंबर होगा। व्यापारियों का एक ही सवाल था कि मेहनत से बनाया उनका भविष्य उजड़ेगा या किसी तरह बच जाएगा। व्यापारियों ने दुकानों पर 'एक लाख परिवार की रोजी-रोटी पर संकट' के बोर्ड लगा दिए थे। अब आवास विकास की बोर्ड मीटिंग में मार्केट के भूखंडों को लेकर बातचीत होगी। जहां व्यापारी अपनी बात रखेंगे, अवैध घोषित भूखंडों को राहत मिलने की उम्मीद है। शहर की धड़कन बन चुका सेंट्रल मार्केट 35 साल से भी अधिक पुराना है। सेंट्रल मार्केट में छोटे से बड़े व्यापारी तक, लगभग...