मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ। रुड़की रोड पर कृष्णा नगर में अमन विहार कॉलोनी है, पीएसी क्षेत्र से सटी इस कॉलोनी के हाल बदहाल हैं। जहां ऊबड़-खाबड़ और उखड़ी हुई सड़कें लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। वहीं इलाके में कुछ जगह तो सड़क ही नहीं बनी है। गलियों की हालत किसी गांव से भी बदतर नजर आती है। नालियों में अटी गंदगी और निकासी की बेकार व्यवस्था से लोग त्रस्त हैं। जिन्हें कॉलोनी में सड़क और निकासी के लिए नालियों की दरकार है। नगर निगम के वार्ड नंबर सात में पीएसी कैंपस के पास कृष्णा नगर क्षेत्र है। इसी क्षेत्र में अमन विहार कॉलोनी भी मौजूद है। जो लगभग दो दशक से भी पुरानी है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में परिवारों की संख्या 1000 से ज्यादा है। साथ ही इलाके की आबादी 5 हजार से ज्यादा हो चुकी है। अमन विहार में सड़कों की हालत बहुत खराब है, नालियों...