मेरठ, जून 18 -- मेरठ। लिसाड़ी रोड पर नगर निगम का क्षेत्र में आने वाली ईदगाह कॉलोनी में रहने वाले तमाम लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। इस इलाके की बदहाली को बताते हुए यहां के लोगों के दिल का गुबार फूट पड़ता है। शहर के दूसरे हिस्से तेजी से विकास की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं ईदगाह कॉलोनी आज भी गंदगी, बदहाल सड़कों और टूटी-फूटी नालियों की मार झेल रही है। यहां के लोग भी विकास चाहते हैं, ताकि उन्हें भी साफ स्वच्छ वातावरण में जीने का अवसर मिल सके। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 81 की ईदगाह कॉलोनी में आज दस हजार से अधिक लोग रहते हैं। रोज इस इलाके में लोग मकान खरीदते हैं और कचहरी में बैनामा कराते हैं। इलाके में घर बनते जा रहे हैं, जनसंख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के नाम पर पूरे इलाके में कुछ नहीं है। हिन्दुस्तान बोले मेरठ टीम...